लोक अदालत में निपटाए 1031 मामले; 740 मामले पीडीसी और 291 बिजली चोरी के मामले
अजमेर। अजमेर डिस्कॉम ने लोक अदालत के माध्यम से 1031 मामलों का निस्तारण करवा कर ग्राहकों को राहत प्रदान की है। निस्तारित किए गए मामलों में 740 मामले पीडीसी (न्यायालय में विचाराधीन बिजली प्रकरण) के तथा 291 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे। इन प्रकरणों के निस्तारण होने से 2.03 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है।
प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन बिजली प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाने के लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्देश दिए गए थे। पीडीसी वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 35155 रुपए, अजमेर जिला सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 47846 रुपये, भीलवाड़ा सर्किल में 125 उपभोक्ताओं से 23.34 लाख, नागौर सर्किल में 125 उपभोक्ताओं से 28.26 लाख , झुंझुनू सर्किल में 19 उपभोक्ताओं से 3.77 लाख, सीकर सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 12.26 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 35 उपभोक्ताओं से 7.99 लाख चित्तौड़गढ़ सर्किल में 36 उपभोक्ताओं से 9.34 लाख, डूंगरपुर सर्किल में 76 उपभोक्ताओं से 5.44 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 110 उपभोक्ताओं से 9.77 लाख राजसमंद सर्किल में 111 उपभोक्ताओं से 31.74 लाख तथा उदयपुर सर्किल में 67 उपभोक्ताओं से 8.76 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई।
इसी तरह बिजली चोरी में दुरुपयोग (वीसीआर) वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 1 उपभोक्ता से 20770, अजमेर जिला सर्किल में 12 उपभोक्ताओं से 3.71 लाख, भीलवाड़ा सर्किल में 56 उपभोक्ताओं से 10.85 लाख, नागौर सर्किल में 102 उपभोक्ताओं से 14.06 लाख, झुंझुनू सर्किल में 8 उपभोक्ताओं से 1.08 लाख, सीकर सर्किल में 4 उपभोक्ताओं से 17.04 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 20 उपभोक्ताओं से 2.10 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 50 उपभोक्ताओं से 8.14 लाख डूंगरपुर सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 11450, प्रतापगढ़ सर्किल में 9 उपभोक्ताओं से 93798, राजसमंद सर्किल में 16 उपभोक्ताओं से 89051, तथा उदयपुर सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 2.03 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई है। (स्त्रोत- दैनिक भास्कर)