तीन करोड़ की ड्रग्स बरामद

0
(0)

 

गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

लड़कियों को बेहोश कर इसी के जरिए होता है रेप, अमेरिका भेजना चाहता था

अजमेर। भारतीय डाक पार्सल सेवा के द्वारा केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड ड्रग्स जिसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है पुलिस द्वारा बरामद की गई। ये ड्रग्स अमेरिका भेजने के मामले का खुलासा अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया है। 590 ग्र्राम ड्रग्स की कीमत 2.95 करोड़ आंकी जा रही है।

मामले में अजमेर जिले के पुष्कर निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ सोनू गोयल (67) को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस आरोपी से यह पूछताछ करने में जुटी है कि इतनी ड्रग्स उसके पास कैसे आई और अमेरिका किसे भेज रहा था। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि पहले भी इस तरह पार्सल के जरिए उसने कहां कहां ड्रग्स भेजी?

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि डाक पार्सल के जरिए ड्रग्स अमेरिका भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही डाक विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद में इस पार्सल को ट्रेस कर लिया। उसे रुकवा दिया और फिर डाक विभाग के अधिकारियों की मदद से पार्सल को खोलने पर उसमें से 590 ग्राम केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड ड्रग्स बरामद हुई। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि पार्टियों में युवतियों को पेय पदार्थों में मिलाकर इसे पिलाने के बाद नशे की हालत में रेप करने के मामले भी सामने आ चुके हैं।

केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड, जिसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पुष्कर शहर निवासी सोनू गोयल के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनू ने गुजरात के नवसारी जिले के विजलपुर इलाके में रहने वाले अपने मित्र सुरेश यादव को 4 मई को पार्सल भेजा था, जिस पार्सल को मुंबई होते हुए अमेरिका भेजने को कहा गया था। सुरेश ने यह पार्सल अमेरिका भेजने के लिए नवसारी डाकघर से पोस्ट भी कर दिया था। 14 मई को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पार्सल जब्त किया। इसके बाद 15 मई को सोनू को गिरफ्तार किया।

नशा करने के लिए करते हैं उपयोग
इसका उपयोग युवा पार्टियों में नशा करने के लिए करते हैं। पार्टियों में युवतियों को पेय पदार्थों में मिलाकर इसे पिलाने के बाद नशे की हालत में रेप करने के मामले भी सामने आ चुके हैं। यूं तो सही रूप से इसका मुख्य उपयोग आॅपरेशन में मरीज को बेहोश करने के लिए एवं दर्द से राहत देने के लिए भी होता है।

पुष्कर में पहले भी हो चुकी कार्रवाई
पुष्कर में नशे के लिए केटामाइन के उपयोग का पहले भी खुलासा हो चुका है। गत 4 दिसंबर 2020 को पुष्कर के पंचकुंड रोड पर भारी मात्रा में केटामाइन इंजेक्शन की खाली शीशियां मिलने के बाद नशा परोसने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। मोबाइल लोकेशन, नशे के तस्करों व खरीदारों के बीच मुखबिरों का जाल बिछाया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने पंचकुंड रोड पर होटल चन्द्रा पैलेस में दबिश देकर निखिल सोनी और भरत गांछा नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया।

यह हुआ था खुलासा
पूछताछ में पता चला है कि केटामाइन इंजेक्शन के पदार्थ को कपड़ों पर डालकर उसे धूप में सुखाने के बाद कांच की शीशियों, टूथपेस्ट में डालकर विदेशों में भेजा जाता है। वहीं, पुष्कर के होटलों, रेस्टोरेंट में ऊंचे दामों पर विदेशियों को बेचा जाता है। गौरतलब है कि केटामाइन इंजेक्शन डॉक्टर की अनुशंसा के बिना सार्वजनिक रूप से बेचे जाने पर प्रतिबंधित है। केवल सर्जरी के समय रोगी को बेहोश करते समय ही इसका इस्तेमाल किया जाता है।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...