ताजमहल पर जिहादी इतिहासकार की उड़ गई खिल्ली

0
(0)
सवाल- वो जगह राजा जय सिंह का महल था मानतो हो या नहीं  ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- हां… मानते हैं !
सवाल-अगर महल हिंदू राजा का बनवाया है तो हिंदू राजा पूजा तो करता ही होगा ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- हां… करता होगा ! इसमें क्या शक है ?
सवाल-फिर जब ताज में हिंदू राजा पूजा करता होगा तो मंदिर भी जरूर बनवाया गया होगा ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- हां, बेशक
सवाल- तो फिर वो मंदिर कहां है ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- लाहौल विला कुव्वत ! ये कोई सवाल हुआ हम क्या जानें कहां है वो मंदिर ?
सवाल-अरे जनाब ! जब राजा ने इतना विशाल महल बनवाया था तो उसमें मंदिर तो जरूर होना चाहिए ना ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- हमें नहीं पता ! अल्लाह जानें !
सवाल-अच्छा मुगलिया इतिहासकार महोदय ! ये तो मानते हो ना कि जहां ताजमहल है वो जमीन राजा जय सिंह के परिवार से शाहजहां ने खरीदी थी ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- हां मानते तो हैं लेकिन उसके बदले में शाहजहां ने आगरा की 4 हवेलियां भी तो दी थीं
सवाल-अच्छा महोदय ! तो अगर एक महल के बदले 4 हवेलियां दी जा रही हैं इसका मतलब कि वो महल तो उस वक्त भी बहुत भव्य रहा होगा !
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- नाजिबुल्ला तौबा-तौबा ! क्या कुफ्र बकता है ! हमें नहीं पता ! तुम संघी हो इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हो !
सवाल-अरे ! हम इतिहास विकृत नहीं कर रहे हैं ? लेकिन जिहादी इतिहासकार महोदय ये तो बताओ कि ताजमहल में नक्करखाने और संगीत कक्ष क्यों है ? क्या मुमताज की रूह संगीत सुन रही है ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- या खुदा ! अल्लाह से डरो ! क्या बोल रहे हो !
सवाल-अरे अच्छा ये तो बता दो कि ताजमहल में 52 कुएं क्यों बनाए गए हैं ? क्या शाहजहां वहां पानी पी रहे हैं ?
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- तुम कुफ्र बकते हो ! तुम संघी लोगों का इलाज हम करेंगे जब हमारी हुकूमत आएगी
 मसवाल-अच्छा जनाब  ! ये भी मानते हो कि ये जमीन राजपूतों की थी । ये भी मानते हो कि हिंदू राजा का महल था । तो ये भी मान लो कि महल है तो मंदिर भी जरूर रहा होगा । जिसे शाहजहां ने विकृत कर दिया ? और वही ताजमहल है !
जिहादी इतिहासकार का उत्तर- हम कुछ नहीं जानते ! तुम लोग काफिर हो वाजिबुल कत्ल हो !
सवाल- अरे भागते क्यों हो… ये तो सुन लो ! शाहजहां ने ही अपनी जीवनी बादशाहनामा के पेज नंबर 402 और 403 पर लिखा है कि राजा मानसिंह के महल को मैंने अपनी बेगम को दफनाने के लिए चुना !

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

सिंक्रोनाइज़ ...