अजमेर। बढ़ती गर्मी के देखते राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा (बीकानेर) राजस्थान के निदेशक गौरव अग्र्रवाल ने प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षा सत्र में संशोधन करते हुए इस वर्ष ग्र्रीष्मावकाश 11 मई से घोषित करना का फैसला लिया है।
जिन कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही है वे परीक्षाएं होती रहेगी। जारी आदेशों के अनुसार शिक्षकों को इस अवधि में परीक्षा परिणाम तैयार करने एवं आगामी सत्र के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने संबंधी कार्य किये जाएंगे।
पहले शिक्षा सत्र पंचांग में इस वर्ष 16 मई से ग्र्रीष्मकालीन अवकाश प्रस्तावित था जिसमें बढ़ते तापमान को देखते हुए संशोधन करते हुए अब 11 मई से ग्र्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।