भीलवाड़ा। राजस्थान में बार- बार नवसंवत्सर पर जोधपुर में हुएं उपद्रव के बाद अब भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले की घटना को लेकर तनाव फैल गया है. हमलावरों ने युवकों की बाइक भी जला दी. उसके बाद हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गये. हालात को देखते हुये भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने गुरुवार तड़के 4 बजे से आगामी 24 घंटे के लिये संपूर्ण भीलवाड़ा जिले में इंटरनेट सेवायें बंद कर दी है.
घायल युवकों को उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले में निगरानी रखे हुएं हैं. इस मामले को लेकर पुलिस के फौरन एक्शन लेने की वजह से हालात तनावपूर्ण होने के बावजूद नियंत्रण में हैं. अब जिले की पुलिस शहर में लगे सीसी कैमरों के जरिए आरोपियों को पहचान में जुटी है. इसी के साथ पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. भीलवाड़ा के एसपी सिटी आदर्श सिद्धू ने कहा, ‘सांगानेर के कर्बला रोड पर बैठे हुए दो युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर उनकी बाइक को आग लगा दी. इसके बाद खबर मिलते है मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कवायद शुरू की.’
अतिसंवेदनशील क्षेत्र में होती है सांगानेर की गिनती
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का उपनगर सांगानेर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है और ऐसे में मामला और भी संवदेनशील माना जा रहा है। कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि इन दोनों युवकों के साथ मारपीट और बाइक जलाने के मामलें की वजह अभी सामने नहीं आई है. दोनों घायलों की हालत खतरें से बाहर हैं. पुलिस टीम हमालवरों की तलाश में जुटी है.
जोधपुर में कर्फ्यू जारी
इससे पहले जोधपुर में माहौल बिगड़ते देखा गया. ईद के दिन राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा की वजह से माहौल खराब हो गया था. हिंसा को रोकने के लिए जोधपुर में 6 मई तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. वहीं इंटरनेट सेवाएं भी ठप रहेंगी।