सहायक आचार्य परीक्षा 5 मई से
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी के 337 पदों के लिए परीक्षा गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 1 से बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी। आयोग प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का दौर फिर शुरू होने वाला है। गुरुवार और शुक्रवार को सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2021 का आयोजन किया जाएगा। 14 विषयों के लिए अजमेर जिला मुख्यालय स्थित 8 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
कोविड संक्रमितों के लिए व्यवस्था
कोविड संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए केंद्रों पर पृथक इंतजाम रहेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों से बुधवार तक कोविड-19 से संबंधित रिपोर्ट ई-मेल पर मांगे गए।
विषयवार यूं चलेगी परीक्षा
सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी: 337 पद
5 मई: एनेस्थेसिया, जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, आॅबस्ट्रेक्टिस एवं गाइनोकोलॉजी, आॅफ्थेलमॉलोजी, टीबी एवं चेस्ट (ब्रॉड स्पेशलिटी)
6 मई: आॅथोर्पेडिक्स, आॅटोराइनो लेरिंजोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, साइकेट्री, रेडियो डाइग्नोसिस, स्किन-एवं वीडी (ब्रॉड स्पेशलिटी), कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी (सुपर स्पेशलिटी)
करा सकेंगे अंक गणना, ले सकेंगे जंची उत्तर-पुस्तिका
सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी टर्म द्वितीय परीक्षा की अंक गणना के अलावा जंची हुई उत्तर-पुस्तिका की प्रति ले सकेंगे। अंकों की गणना के लिए आॅनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ही यह सुविधा मिलेगी।
सीबीएसई प्रतिवर्ष बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की पुनर्गणना के लिए 500 रुपए प्रति विषय शुल्क देकर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी ही जंची की उत्तर कॉपी की प्रति लेते हैं। इसके अन्तर्गत दसवीं के विद्यार्थियों को 500 और बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 700 रुपए फीस निर्धारित है। सीबीएसई की प्रथम टर्म परीक्षाएं ओएमआर शीट पर हुई थीं। द्वितीय टर्म परीक्षाएं लिखित हो रही हैं। जिसके लिए बोर्ड अंक गणना व जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा दे रहा है।