बैंक लॉकर में रखी थी ज्वेलरी
अजमेर। आदर्शनगर क्षेत्र में यूनियन बैंक के लॉकर से एक कस्टमर के एक करोड़ की कीमत के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सोमवार रात मामले में आदर्श नगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पिछली कई पीढ़ियों की बेशकीमती आभूषण थे। जिनकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत बैंक मैनेजर को स्थिति से अवगत करा दिया। मामले में पीड़ित की ओर से सोमवार रात आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि आदर्श नगर निवासी विजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने थाने पर शिकायत देकर बताया कि पुष्कर यूनियन बैंक शाखा में सालों पुराना लॉकर है। सोमवार को उसने लॉकर खोला और देखा कि उसके लॉकर से सोने के आभूषण गायब है। इससे पहले उसने लॉकर 6 फरवरी 2021 को खोला था। तब सब कुछ सही सलामत था।
लॉकर में रखी मिली लाखों रुपए नकदी
आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि पीड़ित विजेंद्र कुमार अग्रवाल ने शिकायत में यह भी बताया कि लॉकर में 2 से ढाई लाख रुपए की नकदी भी रखी हुई थी। वह सही सलामत मिली। करोड़ों रुपए के आभूषण गायब मिले। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।