तिथि……………..नवमी
वार……………… रविवार
पक्ष……………… कृष्ण
नक्षत्र………….. श्रवण
योग……………. शुभ
राहु काल……… १७:२२–१९:००
मास(पूर्णिमांत)……..वैशाख
मास(अमावायन्त)…..चैत्र
द्रिक ऋतु……………ग्रीष्म
कलि युगाब्द….५१२४
विक्रम संवत….२०७९
24 अप्रैल सं – 2022
राशिफल
मेष- बिजनेस के लिहाज से तेल के व्यापार में मुनाफा कमा सकते हैं। स्टाक है तो मुनाफा लेते हुए निकाल दें। आपको गर्मी से बचकर रहना चाहिए। पानी का अधिक से अधिक सेवन करें ताकि शरीर का तापमान ठीक रहे। परिवार में किसी की सेहत में गिरावट की आशंका है। पारिवारिक जनों के स्वास्थ्य की चिंता करते रहें। किसी मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं. मंदिर ऊर्जा के केंद्र होते हैं। वहां जाने से शांति मिलती है।
वृष- कारोबारियों को अपना स्टॉक चेक करते रहना चाहिए. नुकसान की आशंका है. सचेत रहने की जरूरत है. इस राशि के लोगों को किडनी से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. बचाव के प्रयास करना चाहिए.आज आपको परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी का भी सपोर्ट रहेगा जिससे मन प्रसन्न होगा. युवाओं को प्रतिभा निखारने पूरा मौका मिलेगा. उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अभ्यास करना चाहिए।
मिथुन- आॅफिशियल विवादों को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए. विवादों के चलने से तनाव तो बढ़ता ही है. इलेक्ट्रानिक व्यापारियों को अपने कारोबार के प्रचार प्रसार की ओर भी ध्यान देना चाहिए. तभी बिक्री बढ़ेगी. सेहत की दृष्टि से आपको नसों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा. अपना ध्यान रखिए. अपने घर के वातावरण को हल्का फुल्का रखने का प्रयास करें. कभी कभी हंसी मजाक भी करना चाहिए. आपके जो सरकारी काम काफी समय से रुके हुए हैं. वे अब बनते हुए नजर आ रहे हैं।
कर्क- पार्टनरशिप फर्म के लोगों को बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाने का योग बन रहा है. प्रयास कीजिए. गर्दन के ऊपरी भाग में खिंचाव पैदा होगा. बहुत देर तक गर्दन ऊपर कर काम नहीं करना चाहिए. इस राशि के लोगों का विवाह तय होने का योग बन रहा है. योग्य वर वधू की तलाश तेज करना चाहिए. युवा वर्ग अपने मन पसंदीदा कार्यों को वरीयता दें. इससे उन्हें संतुष्टि और सफलता दोनो प्राप्त होगी।
सिंह- खुदरा व्यापारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. उन्हें अच्छे ग्राहक मिलने की संभावना नजर आ रही है. आपकी आंखों में जलन व दर्द रह सकता है. धूप में न निकलें और यदि निकलना ही हो तो चश्मा लगा लें. घरेलू कामों का बढ़ता बोझ आपको चिंतित कर सकता है. घर के कामों को बोझ न समझें और धीरे-धीरे करें. जिन युवाओं की शिक्षा किन्हीं कारणों से बीच में ही रुक गई है. उन्हें अब रुकी शिक्षा को पूरा करना चाहिए।
कन्या- कारोबारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ग्राहकों से कोई विवाद न करें. ग्राहक तो भगवान होता है. स्वास्थ्य ही जहान है सिद्धांत का पालन करते हुए योग और वर्कआउट को किसी भी कीमत पर स्किप न करें. घर के मुखिया सभी सदस्यों से घर के सामान्य नियमों का पालन कराएं. जो न मानें उन्हें समझाएं. इस राशि के लोगों को अचानक ही कहीं से लाभ की संभावना बनेगी. लाभ मिलने से खुशी भी होगी।
तुला- अपने काम का अच्छे से प्रेजेंटेशन करें ताकि धाक जमे. जनरल स्टोर का काम करते हैं तो परेशान क्यों हैं. आज आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के बनाए नियमों का पालन करे ताकि बचाव रहे. मां की सेवा करने का मौका हाथ से न जाने दें. माँ का आशीर्वाद ही आपका मार्ग प्रशस्त करने वाला है. बड़ी ही मुश्किल और मेहनत से आपने कुछ धन संचित किया है. उसे अनावश्यक कामों में न खर्च करें।
वृश्चिक- इधर-उधर की बातों में समय लगाना बिल्कुल भी उचित नहीं. खुदरा व्यापारियों के मुनाफे में कमी हो सकती है. संभव है कि पुराने आर्डर की कुछ चीजें महंगी खरीदनी पड़ें पुराने रोग जो आपके काफी समय से कष्ट दे रहे थे. उनमें अब सुधार की स्थिति दिखेगी. परिवार की ओर से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. अब खुशियां मनाने का समय आ गया है. कार्यक्षेत्र में युवाओं को आशा की किरण मिल सकती है. आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
धनु- आपकी ऐसी हरकत से उनकी झुंझलाहट बढ़ेगी. कॉस्मेटिक्स के कारोबारियों के लिए मुनाफा कमाने की स्थिति बन रही है. समय उनके लिए ठीक है. सेहत के लिहाज से कैल्शियम से जुड़ी हुई कोई समस्या हो सकती है. सचेत रहना चाहिए. थोड़ा समय अपने परिवार को भी दें. उनके साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बनाएं अच्छा रहेगा. युवा वर्ग के लोग असफलता मिलने पर परेशान रहेंगे. उन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और मेहनत करें।
मकर- कारोबार की शाखा बढ़ाने का समय आ गया है. विचार कर रहे हैं तो उसका क्रियान्वयन शुरू कर दें. तैलीय भोजन सेहत के लिए हानिकारक होता है. कोशिश करें कि तली हुई चीजों का कम से कम सेवन करें. बहनों के बीच आपसी विवाद की आशंका है. बहनों को वाणी पर संयम रखते हुए संबंध सामान्य रखना चाहिए. आपको गाय की सेवा करना चाहिए. गाय को हरा चारा, भूसा चूनी आदि खिलाकर संतुष्ट करना चाहिए।
कुंभ- आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इससे आपको क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा. पैतृक व्यापार में लाभ मिलने का योग बन रहा है. पैतृक व्यापार पर ध्यान देना शुरू कीजिए. आपको स्किन संबंधी दिक्कत हो सकती है. स्किन का बचाव करें. सनबर्न क्रीम लगाकर धूप में निकलें. किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल होना पड़ेगा. परिजनों से मिलने का मौका मिलने वाला है. जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाएं. मदद करके आपको खुशी होगी।
मीन- आपको विदेश में नौकरी मिलने की संभावना है. आपको प्रयास करने के साथ ही पासपोर्ट बनवा लेना चाहिए. अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए वरिष्ठ जनों का सानिध्य आवश्यक है. वरिष्ठजनों से सलाह करें. यूं तो स्वास्थ्य सामान्य रहेगा किंतु पेट में किसी तरह की परेशानी हो सकती है. ध्यान दें. घर के सामानों में वृद्धि की संभावना है. किसी जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते है. वैसे भी आप सामाजिक व्यक्ति हैं किंतु आज किसी बात को लेकर आपका सामाजिक वर्चस्व बढ़ेगा।