अजमेर। समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला, शिक्षा विभाग के मुख्यालय, अजमेर जिला कलेक्टर तथा एस डी एम सिटी अजमेर को ई मेल के जरिये एक ई ज्ञापन प्रेषित कर जिले भर के स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग रखी है।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष आसमान प्रदेश में अप्रैल माह में भीषण गर्मी का कहर बरपा रहा है जिससे अजमेर जिला भी अछूता नहीं है। अजमेर का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। ज्यादातर बच्चों के घर उनके स्कूलों से 7 से 10 किलोमीटर दूरी पर होते हैं कुछ बच्चे तो अजमेर में ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद और पुष्कर से भी प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चो को स्कूलों की छुट्टी के समय लू के थपेड़े झेलने पड़ते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। भीषण गर्मी और लू के कारण बच्चों में उलटी, दस्त और डायरिया जैसी बीमारियां बढ़ गयी है।
कोषाध्यक्ष जय गोयल एवं संयोजक नोरत बंसल ने बताया कि गौरतलब है कि सारथी संस्था द्वारा पहले भी समय समय पर अभिभावकों और बच्चों से जुड़ी समस्याओं के मुद्दे उठाये गए थे। इसी कड़ी में आज भी मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के मुख्यालय, अजमेर जिला कलेक्टर तथा एस डी एम सिटी अजमेर को एक ई ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए अजमेर जिले के समस्त विद्यालयों के विद्यालय संचालन के समय का परिवर्तन किया जाये। संस्था ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूल समय सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग रखी है।