25 लाख का लालच देकर युवक से 1.32 लाख रुपए की ठगी

0
(0)

अजमेर। किशनगढ़ में एक युवक को लॉटरी लगने का लालच देकर युवक अजमेर जिले के किशनगढ़ निवासी शंकर गुर्जर से 1.32 लाख रु. की ठगी कर डाली। बदमाशों ने वॉट्सऐप पर किया कॉल किया और कहा कि आपकी लाटरी लगी है।

युवक ने 25 लाख की लालच में आकर लाखों रु. खो दिए। बदमाशों ने व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर लॉटरी का लालच दिया और फिर कंपनी की पॉलिसी बताकर युवक से लाखों रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने मामले में किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

किशनगढ़ काचरिया बागरिया की ढाणी निवासी शंकर गुर्जर ने बताया कि उसके पास व्हाट्सएप के जरिए फोन आया और कॉलर द्वारा कहा गया कि उसकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लग गई है और आप लॉटरी का पैसा अगर लेना चाहते हैं तो कंपनी की पॉलिसी के अनुसार कुछ प्रतिशत रुपए कंपनी के अकाउंट में डालने होंगे। इस पर पीड़ित शंकर ने 25 लाख रुपए की लॉटरी के लालच में आकर सात ट्रांजैक्शन के जरिए 1 लाख 32 हजार रुपए कॉलर के अकाउंट में डाल दिए।

इसके बाद पीड़ित ने कॉलर से पूछा कि उसकी लॉटरी का पैसा कब आएगा तो कॉलर ने उसे 12 मिनट का कहकर फोन कट कर दिया। जब 12 मिनट के बाद पीड़ित के अकाउंट में पैसा नहीं पहुंचा तो पीड़ित ने वापस व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया तो बदमाशों ने फोन बंद कर दिया। बाद में पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित शंकर गुर्जर की ओर से मामले में किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। किशनगढ़ थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक के खाते से 4100, 5000, 5000, 5000, 2000, 45000 और फिर लास्ट ट्रांसजेक्शन 65999 रु. किया और खाते से 1.32 लाख रु. आॅनलाइन ठगी कर डाली।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

सिंक्रोनाइज़ ...