बाइडन दंपत्ति ने कमाए 6,10,702 अमेरिकी डॉलर, 24.6 प्रतिशत कर दिया

0
(0)

वाशिंगटन (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने 2021 के दौरान 6,10,702 डॉलर की कमाई की और संघीय आयकर के तौर पर अपनी आय का 24.6 प्रतिशत हिस्सा (150,439 डॉलर) का भुगतान किया। वहीं, अमेरिकी नागरिक अपनी आय का औसतन करीब 14 प्रतिशत हिस्सा संघीय आयकर के रूप में भुगतान करता है।

दंपत्ति ने 2020 में भी लगभग इतने ही डॉलर की कमाई की थी। उस साल उन्होंने 607,336 डॉलर कमाए थे और संघीय आयकर के तौर पर इसका 25.9 प्रतिशत हिस्सा भुगतान किया था।
अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार 2020 में मध्यम वर्गीय परिवार की आमदनी 67,521 डॉलर थी।

बाइडन ने लगातार दूसरे साल व्हाइट हाउस से किये गए कर के भुगतान के बारे में जानकारी साझा की है। ऐसा कर उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा कर के संबंध में जानकारी देने की परंपरा को पुनर्स्थापित किया है क्योंकि बाइडन से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
हालांकि, 2019 की तुलना में इस साल और पिछले साल बाइडन दंपत्ति की कमाई में भारी गिरावट आई है। 2019 में उन्होंने अपनी किताबों की बिक्री, भाषणों और अध्यापन के जरिये लगभग 10 लाख डॉलर की कमाई की थी।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...