ग्रामीण पत्रकारों के लिए अलग से भवन बनेगा: सांसद भागीरथ चौधरी ने प्राथमिक तौर पर अपने कोष से दिए पांच लाख

0
(0)

लोहरवाड़ा -रामपुरा के तेजा जी बासक धाम पर ग्रामीण पत्रकारों का भरा मेला: तीन सौ से ज़ियादा पत्रकार रहे मौज़ूद!👍

पत्रकार सुरक्षा बिल के लिए हुआ मसविदा तैयार👍

विधायक लांबा ,पूर्व विधायक महेन्द्र और रामनारायण गुर्जर ने भी दिया समर्थन!🙋‍♂️

✒️सुरेन्द्र चतुर्वेदी

दूरदराज़ गांवों में रहने वाले पत्रकारों को भी शहरी पत्रकारों की तरह सुविधाएं और सम्मान मिले, इसके लिए लोहरवाड़ा गांव के नज़दीक रामपुरा में हुआ प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन कई संकल्पों घोषणाओं और दिशाओं के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। लगभग 300 पत्रकारों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और धार्मिक संतों की मौजूदगी में आयोजित हुए इस सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकारों ने पत्रकारिता की चुनौतियों का सामना करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए ।🤷‍♂️
इस संघ के संरक्षक के रूप में, मैं यह ब्लॉग लिख रहा हूं।🙏
लोहरवाड़ा नसीराबाद और केकड़ी के बीच एक धार्मिक केंद्र है। यहां से रामपुरा गांव मुश्किल से 2 किलोमीटर दूर है। कहने को तो यह मामूली सा गांव है मगर यहां स्थित तेजाजी धाम देश भर के श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र है ।यहां तेजाजी का विशाल मंदिर है और कई धर्मशालाएं भी हैं ,जहां विभिन्न राज्यों और महानगरों के श्रद्धालुओं का जमघट बना रहता है।🙋‍♂️
मुझे ताज्जुब हुआ जब मैंने देखा कि सृष्टि के रचयिता परम पिता ब्रह्मा जी का भी यहां मंदिर है।मैं तो समझता था कि सिर्फ़ पुष्कर राज में ही ब्रह्मा जी की पूजा होती है। इस मिथक को रामपुरा गांव ने नए सिरे से खारिज़ कर दिया गया है। यहां ब्रह्मा जी की विशाल मूर्ति है ।भक्तगण उनकी पूजा करते हैं।🙄
धाम के गादीपति श्री रतन लाल प्रजापति हैं जिनकी काया में तेजाजी महाराज सर्प आत्मा के रूप में प्रवेश करते हैं ।वैज्ञानिक सोच का होने के बावजूद मुझे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि नाग पंचमी पर इस धाम पर सांपों का विशाल मेला भरता है। नागनाथ स्वयं यहां इकट्ठे होते हैं।😨
अब आप कह सकते हैं कि जहां सांपों का मेला भरता हो वहां पत्रकारों, राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का आना सिर्फ संयोगवश है या इन सब के आगमन के बीच कोई तालमेल भी है।😉
मेरा आशय यहां सिर्फ मज़ाक करना ही है, वरना पत्रकारों की रामपुरा में मौजूदगी गादीपति रतन लाल जी प्रजापति की प्रेरणा से ही सम्भव हो पाई।💯
पत्रकार सम्मेलन में शिरक़त करने आए अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने ग्रामीण पत्रकारों द्वारा व्यक्त की गई चिंता पर मोहर लगाते हुए स्वीकार किया कि शहरी पत्रकारिता और ग्राम पत्रकारिता के बीच बहुत बड़ा फ़ासला है, जिसे पाटे जाना बेहद ज़रूरी है ।साधनों और सुविधाओं के अभाव में, आर्थिक चुनौतियों और सामाजिक दबावों के बीच, गांव का पत्रकार अपनी सहभागिता निभाता है।🙋‍♂️
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिक प्रायः पूंजीवादी होते हैं और उनका व्यवहार ग्रामीण पत्रकारों के साथ दोहम दर्जे का होता है।😔
सांसद चौधरी ने इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकारों की सामाजिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे उनके प्रस्तावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे और उन पर सार्थक निर्णय लेने का दवाब बनाएंगे। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों के लिए कार्यालय बनाने की मांग स्वीकार करते हुए प्राथमिक तौर पर 5 लाख रुपये देने की घोषणा की ।उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को उपखंड स्तर पर भूखंड दिए जाने, टोल टैक्स माफ किए जाने और पत्रकारों को स्कूटी दिए जाने पर भी सरकार से बात करने का आश्वासन दिया ।रेल यात्रा में पत्रकारों को बन्द की गई छूट को भी उन्हीने वापस बहाल किये जाने का आश्वासन दिया।💁‍♂️
इस अवसर पर मौजूद नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा ने भी विधायक कोष से ग्रामीण पत्रकारों के कार्यालय के लिए बजट आवंटित किए जाने का आश्वासन दिया।👍
सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर ग्रामीण पत्रकारों को भूखंड दिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामनारायण चौधरी भी मौजूद रहे।🙋‍♂️
सम्मेलन में उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता , पुलिस के एडिशनल एस पी घनश्याम शर्मा सहित कई अधिकारियों ने शिरक़त की।
सम्मेलन का सबसे बड़ा आकर्षण रहे ए वन टीवी न्यूज़ चैनल के हैड और वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा! उपस्थित पत्रकारों को उन्होंने पत्रकारिता के अनुभवों को साझा करते हुए पत्रकारिता की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीण पत्रकारिता के नवाचार पर उन्होंने सार्थक बात की। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को अपने चैनल से जोड़े जाने का भी आश्वासन दिया ।👍
कार्यक्रम में भामाशाह सुनिल कुमार कावडिय़ा पडागा , भामाशाह विनायक मिनरल के प्रवीर कच्छावा , भामाशाह जनसेवा समिति के अध्यक्ष जीवराज जाट के साथ बासक बाबा धाम समिति अध्यक्ष चतरसिंह राठौड़ , उपाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ , नसीराबाद ग्रामीण पत्रकार समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार , सरक्षंक पूरणमल उदय , सरवाड अध्यक्ष विजयकुमार पाराशर , सरक्षक समद मंसुरी , भिनाय अध्यक्ष घनश्याम सिह राठौड़ , सरक्षंक घनश्याम दास , पुष्कर अध्यक्ष पप्पू सिह राठौड़ , पीसांगन समिति से सत्यनारायण वैष्णव , रुपनगढ से राकेश टंडन , सावर से दिनेश जागिड , मसूदा से राकेश जीनगर व शिवप्रसाद सैन , ब्यावर से नीलू जैन , जवाजा से भगवान सिह रावत , किशनगढ़ से बनवारी पारीक व लक्ष्मण गुर्जर , जिला उपभोक्ता संस्थान के सचिव राघवेंद्र सिह रावत , नसीराबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित चोकडीवाल , जार प्रदेश सदस्य रिजवान , श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमन्त प्रजापति , सामाजिक कार्यकर्ता हगामीलाल माली , रामसर सरपंच जालिम सिह , साम्प्रोदा सरपंच रामदेव , सनोद सरपंच श्योकरण चोधरी , देरांठू सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , श्रीनगर से पूर्व सरपंच सुनिता यादव सहित पत्रकार जीवराज प्रजापति , सांवरलाल प्रजापति, मुकेश वैष्णव , इकरामुदीन आदि के साथ क्षेत्र व प्रदेश से आये करीब 300 पत्रकार उपस्थित थे । कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर कर व शील्ड देकर किया गया । वही पत्रकारों को भी अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश कुमार वर्मा ने किया । कार्यक्रम समापन पर गादीपति महाराज ने सभी आये अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर विदाई दी ।😊

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...