जनाना अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग की कॉल्पोस्कोप मशीन खरीदेंगे

0
(0)

अजमेर। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में जनाना अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग की कॉल्पोस्कोप मशीन खरीदने का बैठक में फैसला लिया गया। पूर्व बैठक में 40 लाख की लागत से खरीदी जाने वाली नई मशीनों को लेकर जानकारी मांगी थी। बैठक में आरएमआरएस फंड से मशीनें खरीदी जा रही है। पिछले माह निविदा निकालकर टेण्डर जारी कर दिए हैं।

चालीस लाख की लागत में 9 लाख से हाइस्ट्रोस्कॉपी विथ मॉनिटर कैमरा मशीन, 3 लाख की लागत से ट्रांसपोर्ट वेंटीलेटर, 4 लाख से ईसीजी मशीन, 9.50 लाख से रेडिएंट वार्मर 9 लाख की लागत से रिस्यूसक्रीएशन ट्रॉली व 3.50 लाख से प्रोजेक्टर विथ आॅडियो सिस्टम लिया जाएगा।

मरीजों के कैंसर की स्केनिंग के लिए कॉल्पोस्कोपी की खरीद की जाएगी। मरीजों के परिजनों के लिए बाहरी परिसर में मोबाइल टायलेट की व्यवस्था भी की जाएगी। नर्सिंग व स्टॉफ के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा हेतु 18 नए कैमरे भी लगाए जायेंगे। अस्पताल में तीन लिफ्ट लगवाने, बागवानी के लिए माली व सफाईकर्मी सहित 125 केवीए के जनरेटर को शिफ्ट करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया।

अस्पताल में एम्बुलेंस चालक, हाईमास्ट लाइट लगाने, बायोमेट्रिक मशीन, मुख्यमंत्री की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगवाने, नई बैडशीट की खरीद, 15 व्हील चेयर, कॉटेज के लिए नए वातानुकूलित उपकरण, ओ टी के लिए नई लाइट लगाने का प्रस्ताव भी पारित हो गया है।

पांच लाख रु. कॉटेड वार्डों की मरम्मत कार्य हेतु खर्च होगी। पानी की व्यवस्था हेतु एक-एक हजार लीटर की 10 टंकियां की व्यवस्था की जाएगी इस पर 2 लाख रु. खर्च होंगे। पानी की व्यवस्था हेतु जलदाय विभाग से प्रतिदिन 15 से 20 टैंकर मंगाए जा रहे हैं इस हेतु चिकित्सालय के दो खराब बोरिंग को ठीक करवाने की व्यवस्था भी की जाएगी। पीने के पानी हेतु प्यूरिफायर भी लगाया जाएगा। इस पर 5 लाख रु. खर्च होंगे।

बैठक में संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, कलेक्टर अंशदीप, प्रिंसिपल वी बी सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीतसिंह, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी, अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, डॉ. दीपाली जैन, डॉ. पूर्णिमा पचौरी, डॉ. कांतियादव, डॉ.अनिता यादव व प्रमिला कौशिक उपस्थित थी।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...