दिल्ली में हुई भाजपा सांसदों और नेताओं की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नहीं दिखी

0
(0)
जयपुर में कांग्रेस के महंगाई के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके सीएम अशोक गहलोत।
===============
राजस्थान में अगले वर्ष नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 7 अप्रैल को दिल्ली में प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों की एक बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महासचिव चंद्रशेखर ने भाग लिया, लेकिन इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नजर नहीं आई। अलबत्ता सांसद के नाते राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि प्रदेश के सांसदों के साथ संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होती रहती है। संगठन की गतिविधियों में सांसदों की भी भूमिका होती है। पूनिया ने माना कि बैठक में अगले वर्ष नवंबर में होने वाले चुनावों की रणनीति पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों में सांसदों की सक्रियता पर विचार विमर्श हुआ। भाजपा के आजीवन सहयोग निधि में सांसदों की ओर सक्रियता बढ़ाने के बारे में भी निर्णय लिए गए। वहीं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए प्रदेशभर में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से आम आदमी दुखी हो गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ी हुई है।
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन:
7 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस की ओर से महंगाई के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। सिविल लाइन स्थित फाटक पर हुई सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शामिल होना था, लेकिन ऐन मौके पर गहलोत का कार्यक्रम निरस्त हो गया। लेकिन गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को यह भरोसा हो गया है कि देश में कितनी भी महंगाई बढ़ा दी जाए, लेकिन चुनाव तो ध्रुवीकरण से जीत लिया जाएगा। लेकिन आगामी चुनावों में आम जनता भाजपा के इस भरोसे को तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव और फिर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि एक ओर सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है तो दूसरी ओर देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार सेना में भर्ती भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से आम आदमी त्रस्त हो चुका है। सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, सुभाष गर्ग, ममता भूपेश आदि ने भी जोशीला भाषण दिया।
S.P.MITTAL BLOGGER
Website- www.spmittal.in

एस पी मित्तल

वर्ष 2016 में मेरी उम्र 54 वर्ष है और मैं करीब 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ | पत्रकारिता की घुट्टी जन्मजात है। मेरे पिता स्व.कृष्ण गोपाल जी गुप्ता जो भभक पाक्षिक पत्र निकालते रहे। उससे मैंने पत्रकारिता का सबक सीखा। मेरी पत्रकारिता की यात्रा में दैनिक राष्ट्रदूत, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, दैनिक पंजाब केसरी आदि अखबारों का सहयोग तो रहा ही है, लेकिन वर्ष 2000 में जब मैंने सम्पूर्ण उत्तर भारत में पहली बार केबल नेटवर्क पर न्यूज चैनल शुरू किया तो मुझे सीखने का जोरदार अवसर मिला। जिलेभर के केबल ऑपरेटरों की मदद से जब एक घंटे की न्यूज का प्रसारण हुआ तो अजमेर सहित राजस्थान भर में तहलका मच गया। हालांकि साधनों के अभाव और बड़े मीडिया घरानों के केबल में कूद पडऩे से मुझे अपना अजमेर अब तक नामक चैनल बंद करना पड़ा। 17 नवम्बर 2005 को जब मैंने देश के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अजमेर के सर्किट हाऊस में व्यक्तिगत मुलाकात की तो मुझे एक सुखद अनुभूति हुई। यूं तो मेरे लिखे की गूंज राजस्थान विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में हुई है, लेकिन मेरी पत्रकारिता की सबसे बड़ी सफलता यही है कि मैं आज भी नियमित लिख रहा हूँ | यदि किसी पाठक के पास कोई सुझाव हो तो अवश्य दें | आपका एस.पी.मित्तल

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

सिंक्रोनाइज़ ...