एसीबी मेरा क्या बिगाड़ेगी मेरा टर्नओवर ही 1000 करोड़ रुपए है : सीईओ बायोफ्यूल प्राधिकरण राजस्थान

0
(0)

जयपुर। बायोफ्यूल प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ और दलाल संविदाकर्मी देवेश शर्मा को एसीबी ने 5 लाख की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सुरेंद्र सिंह ने एक व्यवसाई से रिश्वत की राशि ली थी। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सीईओ सुरेंद्र झोटवाड़ा स्थित तारा नगर का रहने वाला है। वह जयपुर या जोधपुर बायोफ्यूल मैन्युफैक्चरिंग व डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है। इसके लिए बीएफए लाइसेंस लेकर हर साल लाइसेंस को रिन्यू कराना पड़ता है। लाइसेंस रिन्यूअल के लिए 5 लाख रु. और बिना बाधा व्यवसाय करने देने के लिए 15 लाख रु. की मासिक बंधी मांग रहा था।

व्यवसायी को धमका रहा था की डिमांड के अनुसार पैसे नहीं दिए तो व्यवसाय नहीं करना देगा। एसीबी के सत्यापन के बाद गुरुवार शाम योजना भवन स्थित आॅफिस में जैसे ही घूस ली एसीबी ने पकड़ लिया इसके बाद उसके आवास पर सर्च किए। घूस लेने का इशारा पाते ही आते ही एडिशनल एसपी वर्मा के नेतृत्व में एसीबी सीईओ के कमरे में घुसी तो गुस्साया सीईओ बोला एसीबी क्या बिगाड़ लेगी मेरा खुद का 1000 करोड़ का टर्नओवर है।

डीआईजी विष्णुकांत के नेतृत्व में सीईओ के घर व फार्म हाउस सहित 4 ठिकानों पर सर्च जारी है। उसके तारानगर में 2 घर है जहां 4 करोड़ से अधिक की नकदी मिली है। मशीनों से नोटों की गिनती जारी है। 20 से अधिक संपत्ति के दस्तावेज, सहकार मार्ग पर लग्जरी अपार्टमेंट में फ्लैट मिला है।
फ्लैट में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें मिली है साथ ही चार लग्जरी गाड़ी मिली है।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...