नई दिल्ली (वार्ता)। महंगाई को लेकर कांग्र्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में 11 बजे सदन के समवेत होने पर कांग्र्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी एवं अन्य सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर महंगाई पर कामरोको प्रस्ताव पर अनुमति देने की अपील की लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल शुरू कर दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्य आसन के आसपास जमा होकर केन्द्र सरकार के विरुद्व नारेबाजी करने लगे।
इस बीच कुछ प्रश्नों के उत्तर दिये जाने के बाद हंगामा थमता नहीं देख करीब 11.28 मिनट पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।
