करौली में तनाव के बाद कर्फ्यू

0
(0)
इंटरनेट सेवा बंद
करौली। हटवाड़ा बाज़ार में हुए पथराव के बाद  तनाव उत्पन्न हो गया। नवसंवत्सर पर निकाली गयी बाइक रैली पर जिसके बाद आधा दर्जन से अधिक दुकानों को जला दिया गया तथा 2 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद शहर के सभी बाजार बंद ही गए। शहर के बिगड़े हालात के बाद करौली में 4 अप्रेल रात्रि तक सख्त कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए 3 अप्रेल रात्रि तक इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गयी है। हालात की नजाकत देखते हुए 600 से अधिक पुलिस कर्मी लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं। उपद्रव में 42 से ज्यादा लोग घायल हुए इनमें से 1 की हालत गंभीर है, घायलों से मिलने क्षेत्रीय सांसद भी अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भी हादसे पर अफसोस जाहिर करते हुए लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की है उन्हीने कहा कि सभी धर्मों में कुछ असामाजिक तत्व जैसे लोग होते हैं उन्हें पहचान कर उनसे सतर्क रहें साथ ही उन्होंने DGP को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि करौली में तनाव के बाद पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड़ पर है, DGP एमएल लाठर ने ली पूरी घटना की जानकारी, ADG लॉ एंड ऑर्डर हवासिंह घुमरिया ने संभाला मोर्चा, ADG संजीव नार्जरी को किया करौली रवाना, IG लॉ एंड ऑर्डर और IG भरतपुर भी पहुंचे करौली, DIG क्राइम राहुल प्रकाश भीSP रह चुके मृदुल कच्छावा को भी भेजा करौली, 600 जवानों की फोर्स भी भिजवाई गई है करौली। पुलिस के अनुसार स्थिति कंट्रोल में है।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...