झूलेलाल जयंती आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा एवं जुलूस

0
(0)

 

अजमेर। सिंधी समाज द्वारा हर साल विशाल रूप में झूलेलाल जयंती पर शोभायात्रा एवं जुलूस निकाला जाता है। पिछले दो वर्ष से कोरोना के कारण नहीं निकाला गया था। इस शोभायात्रा मेंं हजारोंं महिला एवं पुरुष जुलूस में शिरकत करते है। दूसरी ओर सिंधी समाज के दर्जनों संगठनों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

चेंडीचंड जुलूस न केवल सिंधी समाज बल्कि अजमेर के समस्त धर्म एवं सम्प्रदाय के लोगों के लिए भी विशेष उत्साह का केन्द्र रहता हैै और सभी का किसी न किसी रूप से इससे जुड़ाव भी राहत है। इस वर्ष 2 अप्रेल को निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर जहां सिंधी समाज जुटा हुआ है। चेटीचंड पर अजमेर में निकलने वाला जुलूस सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहता है। अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले समाज के लोगों की ओर से ट्रकों पर आकर्षक झांकियां बनाई जाती है। झांकियों के साथ रंग बिरंगी पोशाकों में सैकड़ों लोग बैंड बाजा और डीजे की आवाज पर नाचते-गाते जुलूस के साथ चलते हैं।

 

चेटीचंड का जुलूस विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर से होकर भी गुजरता है। इस दौरान दरगाह से जुड़े संगठन के पदाधिकारियों की ओर से भी जुलूस का स्वागत किया जाता है। यह दृश्य अजमेर की साम्प्रदायिक सद्भावना की पहचान को ओर मजबूत बनाता है।

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि सिंधी समाज के लिए चेटीचंड विशेष धार्मिक महत्व रखता है। इस महापर्व पर समाज की ओर से वर्षों से जुलूस निकालने की परंपरा रही है। जुलूस में 70 से अधिक झांकियां रहेंगी। जुलूस महोत्सव समिति के साथ पूरे रोड का निरीक्षण किया गया है। प्रशासन को 33 पॉइंट बताए गए हैं, जहां सुधार की आवश्यकता है। जिला प्रशासन संबंधित विभागों को इन कमियों को दूर करने के निर्देश देगा ताकि जुलूस और भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निर्विघ्न संपन्न हो सके।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...