डॉक्टर के खाते से 1 लाख से अधिक ठगी, ईमित्र मुंबई के जरिए

0
(0)

अजमेर। डॉ. रजनीश सक्सेना के साथ 1 लाख 13 हजार 500 रु. की ठगी की गई। डॉ. रजनीश ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका कचहरी रोड केनेरा बैंक में खाता है जिससे वह लेनेदेन करते रहते है। 31 मार्च को उन्होंने अपना एकाउंट का बैलेंस देखा कि उसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमित्र मुंबई के जरिये 1 लाख 13 हजार 500 रु. निकाल कर आॅनलाइन फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया गया।
बताया गया कि ठगी के पहले किसी प्रकार फोन ना ही ओपीटी या बैंक डिटेल किसी पूछताछ नहीं की गई। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें हर बार बैंक से ट्रांजेक्शन पर मैसेज आता है पर इस बार कोई मैसेज भी नहीं। अलवर गेट थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...