तलाक के 16 माह बाद फिर से विवाह करेंगी आईएएस टीना डाबी

0
(0)

पहले आईएएस अतहर आमिर से निकाह किया था, लेकिन इस बार आईएएस प्रदीप गवाड़े को प्रेमी माना है

राजस्थान सरकार में वित्त विभाग की संयुक्त सचिव टीना डाबी ने एक बार फिर अपने प्रेम का इजहार किया है। डाबी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक प्रदीप गवाड़े के साथ हाथ पर  हाथ रखकर बैठी है। फोटो का कैप्शन भी लिखा है, वो मुस्कान पहन रही हंू जो तुम दे रहे हैं। राजस्थान के चूरू के कलेक्टर रहे प्रदीप गवाड़े टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं, लेकिन दोनों इस रिश्ते से खुश है। यूं तो गवाड़े महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, लेकिन आईएएस में राजस्थान कैडर मिलने के कारण यहां नौकरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों अप्रैल माह में विवाह करेंगे। टीना डाबी द्वारा अपने प्रेम का इजहार करने पर राजस्थान के प्रशासनिक क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है। टीना के इस फैसले को बहुत बोल्ड माना जा रहा है। मालूम हो कि टीना ने 2018 में अपने ही बैच के आईएएस अतहर आमिर के साथ निकाह किया था। लेकिन यह निकाह ज्यादा नहीं चल सका।
दोनों के बीच मतभेद होने के बाद नवंबर 2020 में आपसी सहमति से दोनों ने अदालत से तलाक ले लिया। पहले  आमिर से निकाह और फिर तलाक लेने के समय भी टीना को सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था। निकाह के समय आलोचनाओं के बीच टीना डाबी पूरी तरह आमिर के साथ खड़ी रही। जानकारों की मानें तो टीना नहीं चाहती थी कि निकाह टूटे, लेकिन अतहर आमिर ने टीना के साथ रहने से इंकार कर दिया । आखिर में टीना को भी तलाक पर सहमति देनी पड़ी। लेकिन अब तलाक के 16 माह बाद ही टीना डाबी ने प्रदीप गवाड़े को अपना प्रेमी माना है।
S.P.MITTAL BLOGGER

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...