जोधपुर शहर कांग्रेस विधायक मनीषा पवार के नेतृत्व में एवं निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झालामंड चौराहा सर्किल पर भारतीय नव वर्ष के स्वागत हेतु लगाए गए ओम आकृति के भगवा ध्वज हटवाए जाने पर क्षेत्रवासियों एवं समस्त हिंदू समाज में रोज व्याप्त हैं ,, झालामंड चौराहे पर 2 दिन पूर्व समस्त हिंदू समाज द्वारा मारवाड़ जागरण मंच संस्थान के आयोजन में झालामंड चौराहा चौराहे पर भारतीय नव वर्ष के स्वागत हेतु ओम आकृति के भगवा ध्वज लगाए गए थे ,, जिन की सूचना मिलने पर जोधपुर शहर कांग्रेस विधायक मनीषा पवार ने झालामंड चौराहा पर कांग्रेस के महंगाई हटाओ मार्च के कार्यक्रम के चलते ,, ओम आकृति के भगवा ध्वज झालामंड चौराहा सर्किल के आसपास एवं ऊपर से उतार कर फेंक दिए जाने पर क्षेत्रवासियों एवं समस्त हिंदू समाज में रोष व्याप्त हैं,, समस्त हिंदू समाज ने जोधपुर शहर कांग्रेस विधायक के इस निर्णय का कड़ा विरोध जताते हुए शहर विधायक की कड़ी निंदा की हैं ,, क्षेत्रवासियों का कहना है कि ओम आकृति के भगवा ध्वज के साथ साथ अगर कांग्रेस के नेता अपने दल या पार्टी का ध्वज सर कल के चारों और लगाते तो इससे क्षेत्रवासियों को कोई परेशानी नहीं होती ,, बल्कि जोधपुर शहर विधायक के निर्देश पर ओम आकृति के भगवा ध्वज को सर्कल के चारों ओर से उतारकर फेंके जाने पर जोधपुर शहर कांग्रेस विधायक मनीषा पवार एवं कांग्रेस के नेताओं की हिंदू विरोधी मानसिकता प्रतीत होती हैं ,, ज्ञात रहे जोधपुर शहर कांग्रेस विधायक मनीषा पवार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा झालामंड चौराहा सर्किल पर कांग्रेस द्वारा आयोजित महंगाई हटाओ मार्च के चलते यह घटना कार्यत हुई जिसकी सभी क्षेत्रवासी एवं समस्त हिंदू समाज इसका विरोध करते हैं !
स्थानीय क्षेत्र वासी एवं झालामंड चौराहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश नागोरी के अनुसार ओम आकृति के भगवा ध्वज उतार कर फेंक दिए जाने से समस्त हिंदू समाज और क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है ,, एवं आगामी दिनों में रणनीति कर विधायक मनीषा पवार का विरोध किया जाएगा ! माटी कला बोर्ड के पूर्व निदेशक अशोक झालामंड ने बताया कि ओम आकृति के भगवा ध्वज से किसी भी पार्टी अथवा दल का कोई लेना देना नहीं था ,, यह ध्वज समस्त हिंदू समाज द्वारा लगाए गए थे,, भगवा ध्वज को उतारकर चेक दिए दिए जाने से समस्त हिंदू समाज में रोष व्याप्त है एवं आगामी दिनों में जोधपुर शहर विधायक का कड़ा विरोध किया जाएगा ! अशोक झालामंड ने बताया कि प्रदेश में हिंदू विरोधी कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेताओं की यह लगातार दूसरी बड़ी घटना है जिसका समस्त हिंदू समाज विरोध करता है !
अशोक झालामंड
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड ,,
पूर्व डायरेक्टर ,,राजस्थान सरकार