अजमेर। 1 अप्रैल से अजमेर सहित सभी सरकारी अस्पतालों का टाइम सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगा। जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक का समय बदल दिया गया है। इसके अनुसार बाह्रय रोगी विभाग ओपीडी में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रोगियों को देखा जाएगा।
राजपत्रित अवकाश व रविवार अवकाश के दिन प्रात: 9.00 से 11.00 बजे तक रोगियों को इलाज किया जाएगा। इसी प्रकार सैटेलाइट अस्पताल, पुलिस लाइन, वैशाली नगर, कोटड़ा, रामगंज सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का समय भी इस प्रकार होगा। सरकारी छुट्टी को केवल 2 घंटे ही ओपीडी रहेगी।