अजमेर। राजस्थान बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा शुरू 31 मार्च 2022 से शुरू होगी। जिसमें 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थी छह हजार केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए 6 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा में भी सख्ती का खास ख्याल रखा जा रहा है। छात्रों को किसी भी तरह से नकल करने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। राजस्थान बोर्ड की सभी परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी।
राजस्थान बोर्ड इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक चलेगी। राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 31 मार्च से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक चलेगी। इस साल अन्य बोर्ड की तरह राजस्थान बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर भी काफी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख 18 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहली पाली में यानी सुबह 9 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित होंगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने पर निम्न दिशा निर्देश का पालन करना होगा।
1- राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं। किसी भी छात्र को इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
2- एग्जाम सेंटर में आने वाले हर शख्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर मौजूद सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य होगा।
3- अपने साथ मोबाइल फोन, हेडफोन या किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जाएं. परीक्षा के दौरान इनका इस्तेमाल प्रतिबंधित है।
4- राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री के मुताबिक, इस साल राजस्थान बोर्ड के 417 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
5- राजस्थान बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम से इन नंबरों- 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है।