आज और कल देशभर में बैंक हड़ताल

0
(0)
देशभर में बैंक हड़ताल
देशभर में बैंक हड़ताल

बैंकों के हड़ताल आज से दो दिनों की लिए है। साप्ताहिक अवकाश के चलते पहले ही दो दिन बैंक बंद रह चुके है। इस कारण हड़ताल के चलते आम लोगों को बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रेड यूनियनों ने भारत सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में दो दिनों के लिए भारत बंद का आह्वान किया है। यह बंद आज से शुरू है और कल तक चलेगा। इसके चलते बैंकिंग, रेलवे और बिजली समेत कई सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है। बैंकों के कर्मचारी निजीकरण् के विरोध में इस हड़ताल में भाग ले रहे है। देशभर में बैंकिंग कामकाज ठप्प रहेगा। इस बात पर भी आशंका की जा रही है दो दिनों की हड़ताल के चलते एटीएम में भी कैश की दिक्कत हो सकती है। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी यह बात कह चुका है।
लगातार चार दिन बैंकिंग के नहीं खुलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक पहले ही 2 दिन बंद थे। 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार था 27 मार्च को रविवार था। इस कारण बैंक पहले ही लगातार दो दिन बंद रह चुके है अब सोमवार 28 मार्च और मंगलवार 29 मार्च को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहने वाले है। इस वजह से चार दिनों के लिए देश में बैंकिंग कामकाज ठप्प रहने वाला है।
दी प्लेटफॉर्म आॅफ सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन्स और सेक्टोरल फेडरेशन एण्ड एसोसिएशन के मानें तो इस दो दिनों में भारत बंद में जरूरी सेवाओं के कर्मचारी भी भाग ले रहे है। रोडवेज, ट्रांसपोर्ट और इलेक्ट्रिक जैसे इसेंशियल सर्सिसेज के कर्मचारी भी इसमें शामिल होने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कोयला, तेल, दूरसंचार, इस्पात, डाक, इंकम टैक्स आदि क्षेत्रों के कर्मचारी भी भारत बंद में हिस्सा ले रहे है।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...