इस्लामाबाद में शाम 4 बजे होगी इमरान खान की रैली
इस्तीफा देकर जल्दी चुनाव की वकालत कर सकते हैं इमरान खान
पाकिस्तान। विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। आज का दिन बहुत ही खास ही है इमरान खान के लिए। माना जा रहा है रैली के बाद इमरान खान इस्तीफा दे देंगे और वापस चुनाव कराने हेतु कहा जाएगा। जबकि इस्लामाबाद में इमरान खान की रैली में जबरदस्त भीड़ जमा हुई है।
पाकिस्तान में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। तमाम विपक्षी नेता और उनके हजारों समर्थक इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं। वहीं इमरान खान ने भी अपने समर्थकोें को इस्लामाबाद पहुंचने को कहा है। माना जा रहा है कि यहीं होने वाली रैली के दौरान इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इमरान के मंत्री दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा।
उधर ये अटकलें लगाई जा रही है कि अगर इमरान खान ने इस्तीफा दिया, तो कौन बनेगा प्रधानमंत्री बनेगा। कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान की जगह ले सकते हैं। खान की जगह लेने वाले पहले उम्मीदवार पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ हैं, जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। सिंध के कृषि मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता मंजूर वासन भविष्यवाणी कर चुके हैं कि शाहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
एक और नाम जो प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में सामने आता है, वह है पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी। वह पाकिस्तान की पूर्व प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं। उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि इमरान खान सरकार जाने वाली है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि इमरान व उनकी पत्नी ने ली छह अरब रुपये की रिश्वत ली है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को इमरान व उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर छह अरब रुपये (पाकिस्तानी) की रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए इसे सभी “घोटालों की अम्मा” करार दिया। लाहौर में पार्टी कार्यकतार्ओं को संबोधित करती हुई मरियम ने कहा, “बुशरा की मित्र फराह ट्रांसफर-पोस्टिंग के बदले लाखों रुपये की रिश्वतखोरी में शामिल थी और यह सब प्रत्यक्ष रूप से बानी गाला (इमरान का आवास) से जुड़ा है। पीटीआइ सरकार गिर जाएगी, तो उनके भ्रष्टाचार की और कहानियां सामने आएंगी। जल्द ही इसके साक्ष्य भी सामने आएंगे।” मरियम ने लाहौर से इस्लामाबाद तक भ्रष्टाचार रोधी मार्च का नेतृत्व भी किया। उधर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहे हैं। स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बिलावल ने कहा, “कभी महान कप्तान रहे इमरान डूबते जहाज से चूहे की तरह भाग जाएंगे।” बिलावल सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विपक्षी मोर्चा पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीपीपी) के 28 मार्च को प्रस्तावित लांग मार्च को स्थगित कराना चाहते हैं।
इमरान खान ने सुबह-सुबह अपने समर्थकों के लिए आॅडियो मैसेज के द्वारा सूचना जारी की कि आज इस्लामाबाद में होने वाला जलसा उनकी पार्टी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान को बचाने के लिए है। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे इस्लामाबाद में रैली स्थल पहुंचे।
इमरान को 342 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने के लिए 172 मतों की जरूरत होगी। नेशनल असेंबली में पीटीआई के 155 व उसके छह सहयोगी दलों के 23 सदस्य हैं। विपक्षी दलों के 163 सांसद हैं और उन्हें उम्मीद है कि असंतुष्ट व बागी सांसद सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे।
पाकिस्तान में समय से पहले पूर्व चुनाव होने की आशंका है। इमरान खान की तरफ से मोर्चा सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने संभाल रखा है। गृह मंत्री राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने इमरान खान को एक अच्छा बजट पेश करने के बाद समय पूर्व चुनाव कराने की घोषणा करने की सलाह दी है।”
विपक्ष ने जब से इमरान के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से 50 से ज्यादा संघीय व प्रांतीय मंत्रियों को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया। इनमें 25 संघीय व प्रांतीय सलाहकार तथा विशेष सहयोगी, चार राज्यमंत्री, चार राज्य स्तरीय सलाहकार तथा 19 विशेष सहयोगी शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों की तरह ही ये मंत्री अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और समय आने पर अपने पत्ते खोलेंगे।
पता चला है कि इमरान के 50 मंत्री गायब चुके है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की घड़ी करीब आती जा रही है और इसके साथ ही राजनीतिक सहयोगियों को लेकर अनिश्चितता भी गहराती जा रही है। इमरान की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कम से कम 50 मंत्रियों ने राजनीतिक मोर्चे से गायब होकर उनके लिए नई चुनौती पैदा कर दी है। इस बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने शनिवार को कहा कि नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान चार अप्रैल को हो सकता है। उन्होंने कहा कि बजट के बाद देश में चुनावों की घोषणा भी हो सकती है। उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय के यू-ट्यूब चैनल का नाम बदलकर “इमरान खान” कर दिया गया है। इसके साथ ही अटकलें शुरू हो गई हैं कि इमरान रविवार को परेड ग्राउंड में शक्ति प्रदर्शन के दौरान इस्तीफे का एलान कर सकते हैं।