सभी मंदिरों के पुजारी, साधु-संत के लिये फ़िल्म का नि:शुल्क शो : जयपुर

0
(0)
बुधवार 30 मार्च सुबह  8.45 बजे का शो (262 सीट) बुक  है।
सिने स्टार, सेंट्रल स्पाइन, विद्याधर नगर, जयपुर
हम जिस मंदिर में सामान्यतः जाते है, उस मंदिर का पुजारी ये फ़िल्म अवश्य देखे, ये हमारी जिम्मेदारी है।
जो संत पुजारी पधार रहे है, कृपया उनकी निम्न डिटेल दे, जिससे हम उनकी सीट रिज़र्व कर सके और यदि एक ही संत पुजारी के लिये सीट एक से ज्यादा लोग बुक करा रहे है, तो हम एक व्यक्ति के लिये एक ही सीट बुक करें, इससे सीट खाली नही रहेगी। साथ ही ये सुनिश्चित करे कि जिनके नाम से सीट बुक हो रही है, वो अवश्य पधारे अन्यथा सीट खाली रह जायेगी।
संत पुजारी का नाम:
मंदिर का नाम:
मंदिर का पता:
बृजेन्द्र कुमार अरोड़ा
9314151617
कृपया व्यवस्था की दृष्टि से 8.30 बजे तक पधारें

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...