शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर 23 मार्च सायं 7 बजे श्रद्धांजलि सभा एवं देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या : अजमेर

0
(0)
शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से अजमेर के कोटड़ा स्थित बीके कौल नगर के सार्वजनिक पार्क में शहीदों के नाम श्रद्धांजलि सभा एवं देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सायं 7 बजे किया जाएगा। संस्था के प्रतिनिधि विजय तत्ववेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा अजमेर के दिवंगत समाचार पत्र विक्रेता प्रेम प्रकाश की पत्नी को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान करेंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9636007744 पर विजय तत्ववेदी से ली जा सकता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (22-03-2022)

एस पी मित्तल

वर्ष 2016 में मेरी उम्र 54 वर्ष है और मैं करीब 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ | पत्रकारिता की घुट्टी जन्मजात है। मेरे पिता स्व.कृष्ण गोपाल जी गुप्ता जो भभक पाक्षिक पत्र निकालते रहे। उससे मैंने पत्रकारिता का सबक सीखा। मेरी पत्रकारिता की यात्रा में दैनिक राष्ट्रदूत, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, दैनिक पंजाब केसरी आदि अखबारों का सहयोग तो रहा ही है, लेकिन वर्ष 2000 में जब मैंने सम्पूर्ण उत्तर भारत में पहली बार केबल नेटवर्क पर न्यूज चैनल शुरू किया तो मुझे सीखने का जोरदार अवसर मिला। जिलेभर के केबल ऑपरेटरों की मदद से जब एक घंटे की न्यूज का प्रसारण हुआ तो अजमेर सहित राजस्थान भर में तहलका मच गया। हालांकि साधनों के अभाव और बड़े मीडिया घरानों के केबल में कूद पडऩे से मुझे अपना अजमेर अब तक नामक चैनल बंद करना पड़ा। 17 नवम्बर 2005 को जब मैंने देश के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अजमेर के सर्किट हाऊस में व्यक्तिगत मुलाकात की तो मुझे एक सुखद अनुभूति हुई। यूं तो मेरे लिखे की गूंज राजस्थान विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में हुई है, लेकिन मेरी पत्रकारिता की सबसे बड़ी सफलता यही है कि मैं आज भी नियमित लिख रहा हूँ | यदि किसी पाठक के पास कोई सुझाव हो तो अवश्य दें | आपका एस.पी.मित्तल

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...