
विश्व कप का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच है। यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में चल रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 277 रन बनाए। मिताली और यास्तिका ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत 57 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स मैदान पर दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं। फिलहाल एलिसा हीली 12 रन और रेचेल हेन्स तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 278 रन का लक्ष्य दिया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से आज कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली। 28 रन तक भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना 10 रन और शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिताली ने वनडे करियर का 63वां और यास्तिका ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।
अर्धशतक लगाने के बाद यास्तिका ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सकीं। वह 83 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, कप्तान मिताली 96 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। मिताली और हरमनप्रीत के बीच भी 28 रन की साझेदारी हुई। ऋचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। इसके बाद उपकप्तान हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर भारत को 250 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी हुई। इस बीच हरमनप्रीत ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। वहीं, पूजा भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं। उन्होंने 28 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत 47 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहीं। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने तीन और एलेना किंग ने दो विकेट झटके। वहीं, जेस जोनासन को एक विकेट मिला।
हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक
भारत ने 48 ओवर के बाद छह विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए हैं। आज मैच में कप्तान मिताली राज ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था। अब उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बहुमूल्य फिफ्टी बनाई है। हरमनप्रीत के वनडे करियर का यह 15वां अर्धशतक रहा। वह 42 गेंदों पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। वहीं, पूजा वस्त्राकर 21 गेंदों पर 22 रन बना चुकी हैं।