श्री अग्रोहा बंधु पश्चिमी क्षेत्र संस्था अजमेर के विष्णु चौधरी अध्यक्ष और महेंद्र जैन मित्तल सचिव बने
अजमेर के कोटड़ा स्थित बीके कौल नगर में मुख्य मार्ग पर श्वेताम्बर जैन समाज का धार्मिक स्थल मणिपुंज स्थित है। यंू तो इस धार्मिक स्थल पर जैन साधु-संतों एवं साध्वियों का आवागमन लगा रहता है। लेकिन इन दिनों यह स्थल अजमेर में जैन समुदाय के प्रमुख स्थल इसलिए बन गया है, क्योंकि 15 मार्च से जैन संत विजय राज महाराज इस धार्मिक स्थल पर एक माह तक रहेंगे। इस दौरान प्रतिदिन महाराज श्री के प्रवचन भी होंगे, जिसमें प्रदेश भर से उनके अनुयायी आएंगे, लेकिन इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि मणि पुंज के बाहर खड़े दुर्गंध फैलाने वाले खाद्य पदार्थों के ठेले धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। जो लोग होटलों में खाना खाते हैं उन्हें पता है कि जब कोई सब्जी लहसुन और प्याज के बिना बनवानी होती है तब जैन दाल या सब्जी का ऑर्डर दिया जाता है। यानी जैन धर्म को मानने वाले लोग लहसुन और प्याज से भी दूर रहते हैं। लेकिन मणिपुंज के बाहर जो ठेले लगे हुए हैं, उनमें जो खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं उनकी वजह से चारों तरफ दुर्गंध फैलती है। दुर्गंध फैलाने वाले ठेलों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को कई पत्र लिखे गए हैं, लेकिन आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब राष्ट्रीय जैन संत विजय राज जी महाराज के आगे से जैन धर्म को मानने वाले लोगों की चिंता और बढ़ गई है। मणिपुंज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष शिखर चंद जैन, प्रतिनिधि अनिल कोठारी, एडवोकेट एसपी गांधी आदि ने आशंका जताई है महाराज श्री के प्रवचन के दौरान यदि दुर्गंध फैलती है तो माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। वैसे भी यह मुख्य मार्ग है जहां पर ठेलों का अतिक्रमण नहीं हो चाहिए। लेकिन स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से मुख्य मार्गों पर खाद्य पदार्थों के ठेले लग रहे हैं। गंभीर बात यह है कि इन ठेले वालों को अजमेर शहर में बिजली वितरण की व्यवस्था संभालने वाली टाटा पावर कंपनी ने बिजली के कनेक्शन भी दे दिए हैं। जबकि विद्युत वितरण निगम के नियमों के मुताबिक ऐसे कनेक्शन नहीं दिए जा सकते हैं। इन अतिक्रमण कारी ठेले वालों की वजह से बीके कौल नगर का यातायात शाम के वक्त बाधित होता है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है।
चौधरी अध्यक्ष, मित्तल सचिव बने:
अजमेर शहर को आधा कवर करने वाली श्री अग्रोहा बंधु पश्चिमी क्षेत्र संस्था के चुनाव 13 मार्च को गंज स्थित जनकपुरी समारोह स्थल पर हुए। इसमें सर्वसम्मति से विष्णु चौधरी को अध्यक्ष, महेंद्र जैन मित्तल को सचिव तथा अजय अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन अधिकारी चांद करण अग्रवाल और शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्था के चुनाव सर्वसम्मति से हुए हैं। अब संस्था में विवाद की कोई स्थिति नहीं है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने निवर्तमान पदाधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की है। चौधरी और मित्तल ने कहा कि वे सभी समाज बंधुओं के सहयोग से संस्था को आगे ले जाएंगे। उनका पहला प्रयास संस्था का अपना भवन बनाने का होगा। मोबाइल नंबर 9414004757 पर विष्णु चौधरी और 9314008210 पर महेंद्र मित्तल को बधाई दी जा सकती है।
एस पी मित्तल
वर्ष 2016 में मेरी उम्र 54 वर्ष है और मैं करीब 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ | पत्रकारिता की घुट्टी जन्मजात है। मेरे पिता स्व.कृष्ण गोपाल जी गुप्ता जो भभक पाक्षिक पत्र निकालते रहे। उससे मैंने पत्रकारिता का सबक सीखा। मेरी पत्रकारिता की यात्रा में दैनिक राष्ट्रदूत, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, दैनिक पंजाब केसरी आदि अखबारों का सहयोग तो रहा ही है, लेकिन वर्ष 2000 में जब मैंने सम्पूर्ण उत्तर भारत में पहली बार केबल नेटवर्क पर न्यूज चैनल शुरू किया तो मुझे सीखने का जोरदार अवसर मिला। जिलेभर के केबल ऑपरेटरों की मदद से जब एक घंटे की न्यूज का प्रसारण हुआ तो अजमेर सहित राजस्थान भर में तहलका मच गया। हालांकि साधनों के अभाव और बड़े मीडिया घरानों के केबल में कूद पडऩे से मुझे अपना अजमेर अब तक नामक चैनल बंद करना पड़ा। 17 नवम्बर 2005 को जब मैंने देश के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अजमेर के सर्किट हाऊस में व्यक्तिगत मुलाकात की तो मुझे एक सुखद अनुभूति हुई। यूं तो मेरे लिखे की गूंज राजस्थान विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में हुई है, लेकिन मेरी पत्रकारिता की सबसे बड़ी सफलता यही है कि मैं आज भी नियमित लिख रहा हूँ | यदि किसी पाठक के पास कोई सुझाव हो तो अवश्य दें | आपका एस.पी.मित्तल
क्या आप इन्हे पढ़ना पसंद करेंगे ?