उत्तर प्रदेश सहित 4 राज्यों में मिली सफलता को भाजपा आगामी चुनावों में भुनाने की तैयारी में लग गई। नतीजों के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। मोदी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब तैयार रहिए। चुनाव कभी हो सकते है। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसम्बर में समाप्त हो जायेगा। दूसरी तरफ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी बेंगलूरू में जल्द चुनाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ताजा जीत का सकारात्मक असर कर्नाटक पर भी पड़ेगा।