पंजाब में आप की सुनामी

0
(0)

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election Results Today) में इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और पंजाब लोक कांग्रेस मुकाबले में हैं।
  • आज पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर नतीजों का ऐलान होना है
  • इस बार AAP, कांग्रेस, BJP, SAD और पंजाब लोक कांग्रेस मुकाबले में
  • पंजाब में बीते 15 साल में सबसे कम 71.95 फीसदी वोटिंग

Punjab Election result 2022 live  : पंजाब के भविष्य के लिए आज बेहद अहम दिन है। आज पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर नतीजों (Punjab vidhan sabha election result) का ऐलान होना है। राज्य में 20 फरवरी को मतदान हुआ था। यहां कांग्रेस में फूट और अकाली भाजपा गठबंधन में विघटन के साथ ही आप की धमक ने चुनावों को रोचक बना दिया है। पंजाब  विधानसभा चुनाव (Punjab Election Results Today) में इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और पंजाब लोक कांग्रेस मुकाबले में हैं।

मतगणना से पहले पंजाब में बीते 15 साल में सबसे कम वोटिंग पर भी राजनैतिक विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। राज्‍य में 71.95 फीसदी वोट पड़े हैं। इस बार के पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) को कांग्रेस ने सीएम चेहरे के रूप में उतारा है। तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को मुख्‍यमंत्री प्रत्‍याशी घोषित किया है। अब देखना होगा पंजाब का ‘सरदार’ कौन बनता है।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...