* यूपी में सीएम योगी एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते,
* पंजाब में चन्नी की दोनों सीटों पर हुई हार
* सीएम योगी की बड़ी जीत
* पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हार गए हैं। उन्होंने चमकौर साहिब और भदौड़ सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वो दोनों में से कोई भी सीट नहीं बचा पाए हैं।
* कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन जीत गए हैं। उन्हें 1 लाख 30 हज़ार 483 वोट मिले, जबकि बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 1 लाख 200 वोट हासिल हुए।
* 5 में से 4 राज्यों में भारी बढ़त की ओर बीजेपी, पंजाब में आप का दिखा करिश्मा।