फाल्गुन शुक्ल पक्ष की प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा को ही होलिका दहन होता है इस वर्ष होली पर्व फाल्गुन शुक्ला चतुर्दशी 17 मार्च सन 2022 को पूर्णिमा का आगमन 1:29 दोपहर पर आ जाएगा 18 मार्च सन 2022 को पूर्णिमा दिन में 12:47 तक रहेगी इस दिन चंद्रमा सिंह राशि का पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा चंद्रमा सिंह राशि में होने से भद्रा मृत्यु लोक में निवास करती है कर्क सिंह कुंभ मीन राशि पर चंद्रमा होने से ज्योतिष प्रमाण से भद्रा मृत्यु लोक में निवास करती है भद्रा में होलिका दहन करना वर्जित है परंतु शास्त्रों में वेदों में पुराणों में एक ज्योतिष ग्रंथ में वर्णित है की यदि भद्रा रात्रि तक रहती है ऐसे योग में भद्रा का मुंह को छोड़कर होलिका दहन होलिका दहन करना शास्त्र प्रमाण अनुकूल है इस वर्ष भद्रा रात्रि तक रहेगी भद्रा का मुंह दिन में ही निकल जाएगा अतः प्रदोष काल मैं होली का दहन करना शास्त्र प्रमाण के अनुकूल है शुक्ल पक्ष अष्टमी एवं पूर्णिमा कृष्ण पक्ष की सप्तमी एम चतुर्दशी को रात्रि में भद्रा शुभ बताई गई है अनेकों पंचांग मैं प्रदोष काल में ही होलिका दहन बताया गया है 17 मार्च सन 2022 गुरुवार को होली का पर्व रहेगा एवं 18 मार्च सन 2022 शुक्रवार को राम राम का दिन रहेगा