नई दिल्ली। चिकित्सा शिक्षा के शीर्ष नियामक निकाय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के लिए अधिकतम आयु सीमा समाप्त कर दी है। अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु सीमा 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 30 वर्ष थी। आयोग ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाली नीट परीक्षा से यह नियम लागू हो जायेगा। इससे पहले कीर्तिकेय राज्य सहित कुछ अन्य ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि पढ़ाई की उम्र नहीं होती।