120 रुपये के पार जाएगा राकेश झुनझुनवाला का ये फेवरेट शेयर

0
(0)
120 रुपये के पार जाएगा राकेश झुनझुनवाला का ये फेवरेट शेयर, मिलेगा जोरदार रिटर्न, एक्सपर्ट हैं बुलिश

शेयर बाजार  इस वक्त अनिश्वितताओं से भरा है, लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि निवेशक गिरते बाजार में क्वालिटी स्टॉक पर दांव लगा सकते है। अगर आप भी किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो आप फेडरल बैंक  पर नजर रख सकते हैं। बता दें कि यह शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है और बिग बुल का पसंदीदा शेयरों में से एक है।

121 रुपये पर जाएगा शेयर 

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने फेडरल बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने  इसे 121 रुपये  टारगेट प्राइस रखते हुए खरीदने को कहा है। फेडरल बैंक लिमिटेड का मौजूदा प्राइस एनएसई पर 93.15 रुपये है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अगले एक साल में यह बैंकिंग शेयर (Banking stock) 121 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, दूसरी तरफ ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने मार्च महीने के लिए अपनी टॉप पिक में इसे शामिल किया है और 125 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यानी 35 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है।

राकेश झुनझुनवाला के पास हैं शेयर 

राकेश झुनझुनवाला का फेडरल बैंक के शेयर पर भरोसा कायम है।  उन्होंने दिसंबर तिमाही में इसके एक भी शेयर नहीं बेचे हैं।  उनकी बैंक में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी बनी हुई है। उनके पास फिलहाल कंपनी के 75,721,060 शेयर हैं।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...