अजमेर 6 मार्च अजमेर शहर के व्यस्ततम एवं व्यवसायिक क्षेत्र पड़ाव स्थित एक चने मूंगफली की दुकान में रात्रि लगभग 10:30 बजे भीषण आग लग गई. हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चला है. दुकान के मालिक राजकुमार ने बताया कि वह 9:45 बजे अपनी दुकान बढ़ा कर घर के लिए रवाना हुए थे, तभी घर पहुंचने से पहले उनके पड़ोसी का फोन आया और उन्हें उनकी दुकान में आग लगने की जानकारी दी जिससे वे उल्टे पांव अपनी दुकान के लिए दौड़ कर आए और देखा कि उनकी दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है, उन्होंने तथा पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. दुकानदार ने बताया कि वह दुकान की सभी लाइटें और एमसीबी डाउन करके गए थे ऐसे में आग कैसे लगी वे भी हैरान हैं, उन्हें किसी के उनकी दुकान में जानबूझकर आग लगाने का अंदेशा जाहिर किया है। आग से 3 से 4 लाख के माल के जलकर स्वाहा होने और नुकसान होने का अंदाज़ा है।
आग लगने के बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा व्यापारियों एवं पुलिस के अनुरोध पर पावर हाउस को फोन करके क्षेत्र की लाइट भी तुरंत बंद करवा दी गई थी आग पर काबू पाने के बाद लाइटों को भी पुनः चालू करवा दिया गया है।