अजमेर। आज सुबह से कई मंदिरों में नंदी भगवान की मूर्ति के दूध एवं पानी पीने का दावा किया जा रहा है। शिव मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़ लगी है। अजमेर के पहाड़गंज, जौन्स गंज, मदार, केसरगंज, वैशाली नगर, मदारगेट सहित पुष्कर के गनाहेड़ा, कड़ेल आदि के शिव मंदिरों में नंदी भगवान के दूध पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।