अजमेर। रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे को एक माह लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कहा था रेलवे परिसर में अनुपयोगी सामान और बेकार पड़े व्यर्थ कबाड़ को बेचकर रेलवे 237 करोड़ का कबाड़ बेच दिया और 237 रु. राशि प्राप्त की।
रेलवे परिसरों में सालों से पड़े व्यर्थ कबाड़ के लिए निस्तारण के लिए कार्य किय जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के निर्देशों और प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुपयोगी और व्यर्थ पड़े कबाड़ को बचकर 230 करोड़ फरवरी 2022 तक कमाएं।