नयी दिल्ली, 03 मार्च। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 80 हजार से नीचे आ गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 8528 की गिरावट आने से देशभर में 77,152 सक्रिय मामले रह गये हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,561 नए मामले दर्ज हुए है, जबकि इससे 142 लोगों की मौत हुई है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 42938599 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 514388 पर पहुंच गई है।