तिरुवनंतपुरम। महाशिवरात्रि के उपलक्ष मंगलवार को देश के सभी मंदिरों में भक्तों शिवजी के दर्शन हेतु पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की। तिरुवनंतपुरम में श्री कांडश्वरम् और कुशक्कोड शिव मंदिरों देश के प्रमुख मंदिर में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ पाई गई।
भोलेनाथ ही ऐसे देवता है जो शीघ्र प्रसन्न हो जाते है इसलिए भक्त शिवजी की ज्यादा पूजा अर्चना करते है। रावण से प्रसन्न होने पर शिवजी ने उसको भी वरदान दे दिया था शिवजी अतिशीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता है क्योंकि वो भोलेनाथ भण्डारी है।