जबरन पकड़ अपहरण, महिला से संबंध के शक पर

0
(0)

अजमेर। राजेन्द्र स्कल के पास रहने युवक अपने मित्र से मिलने जा रहा था रास्ते में युवकों ने उसका जबरन अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक पर महिला से संबंध होने का शक था।
पादुकला अर्जुनलाल सेठी नगर अजमेर निवासी महेन्द्र पुत्र पन्नालाल रेगर ने रिपोर्ट मेें बताया कि वह उसके जीजा सत्यनारायण की मुंबई के चैम्बर इलाके में रेगजीन मटेरियल की दुकान पर काम करता है। 17 फरवी को अजमेर आया। उसके बाद मुबई जाने के लिए 26 फरवरी को रेलवे स्टेशन से अजमेर पहुंचा। कार्य कारणवश वह पहाड़गंज में रहने वाले अपने दोस्त छोटू लाइट वाले के पास जा रहा था।
राजेन्द्र स्कूल के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार पास रुकी उसमें से 5 लोग उतरे और उसका मुंह बंद कर अपहरण कर लिया। कार के शीशे बंद कर लिये और उसे पुष्कर से आगे चावण्डिया गांव के पास एक सुनसान जगह पर लेकर डंडों से मारपीट की और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ भाग गए।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...