नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के कम होते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान नये मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई तथा संक्रमण से मरने वाले की संख्या में भी कमी गई।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 119 मरीजों ने दम तोड़ा है और इसी के साथ अब तक महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या पांच लाख तेरह हजार 843 हो गई है। इस दौरान 8013 मामले सामने आयेहै जिन्हें शामिल करते हुए कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 हो गई है।