जयपुर। जयपुर में पढ़े लिखे अर्पित माथुर इंडियन इंस्टीट्यट आॅफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे को 8 करोड़ दान करेेंगे। 8 करोड़ रू. की इस राशि में 7.5 करोड़ मशीन इंटेलिजेंस एण्ड डाटा साइंस सेन्टर बनाने में खर्च होंगे।
अर्पित माथुर की मां एक समाजसेवी थी उनको श्रद्घ्नांजलि देने का सबसे बेहतर तरीका लगा।