लखनऊ, 27 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह नौ बजे तक औसतन 8.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
मतदान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतदान की रफ्तार शुरूआती दो घंटों में सुस्त दिखाई दी। साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सुबह के समय मार्निंग वाकर के अलावा गिने चुने लोग ही मतदान केन्द्र पहुंचे हालांकि नौ बजते – बजते कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो चुकी थी। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इस अवधि के बाद भी कतार में खड़े लोगों को वोट डालने का अधिकार होगा।