अमराराम को पेशाब पिलाया, अधमरा कर जंगल में फेंका था

0
(0)

जयपुर। सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान द्वारा शहीद स्मारक पर ज्वाबदेही कानून की मांग को लेकरचल रहे धरने में शनिवार को व्हिसल ब्लोअर कानून और आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को लेकर जनसुनवाई हुई।व्हिसल ब्लोअर कानून 2014 में संसद द्वारा पास किया था लेकिन अभी तक यह लागू नहीं किया गया है।
जनसुनवाई में बाड़मेर का आरटीआई कार्यकर्ता अमररााम भी पहुंच। उन पर सरपंच के खिलाफ आरटीआई में सूचना मांगने पर 21 दिसंबर 2021 को हमला हुआ था। अपराधियों ने उसका अपहरण कर जंगल में ले गए थे। पैरों में कीलें ठोंकी और सरियों से पीटा। पेशाब भी पिलाया और मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...