सीकर। खाटूश्यामजी में 26 घंटे से बोरवेल के 52 फीट गड्डे में फंसा 4 वर्षीय गुड्डू मौत से जीतकर बाहर लौट आया। गुरवार दोपहर 3.00 बजे बोरवेल में गिरनेके बाद से सबकी सांसें अटकी हुई थी। खाने पीने का सामान भी रस्सी से दिया जा रहा था।
एक मोबाइल में गुड्डू की मां की आवाज और कार्टून लगाकर भेजे पर गुड्डू ने छूआ तक नहीं। गुड्डू सही सलामत है यह जानने के लिए बोरवेल में रोशनी कर सीसीटीवी लगाया। उपकरणों से भी उसे निकाल नहीं पा रहे थे। सुबह 8 फीट लंबी सुरंग बनाई। गुड्डू को शाम 5.00 बजे निकाल लिया बाहर निकलते ही मां उससे लिपट पड़ी।