उत्तरप्रदेश में 1.00 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान

0
(0)

लखनऊ 23 फरवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवा दोपहर एक बजे तक 37.45 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र कें प्रति अपने दायित्लव का निर्वहन कर लिया था।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक बांदा में 37.66 प्रतिशत, फतेहपुर में 40.35 प्रतिशत, हरदोई में 34.28 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 40.90 प्रतिशत, लखनऊ में 35 प्रतिशत पीलीभीत में 41.23 प्रतिशत रायबरेली में 40.17 प्रतिशत, सीतापुर में 36.98 प्रतिशत और उन्नाव में 35.01 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के मतदान केन्द्र संख्या 266 पर हो रहे पुर्नमतदान में एक बजे त तक 50.04 फीसद वोट पड़े चुके थे।

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...