मोबाइल सीम लॉक कर 4 बार में उड़ाए 30 लाख

0
(0)

बालोतरा। साइबर ठगों ने नया पैंतरा अपनाते हुएबालोरा के एक कपड़ा व्यापारी की सिम बंद कर दी और सिर्फ 10 मिनट में दो खातों में चार बार आॅनलाइन ट्रांजेक्शन कर 30 लाख रु. निकाल लिए।
राशि रायपुर व कोलकत्ता के मोहम्मद शाहिद व मनोजकुमार चौधरी के खातों में ट्रासर्फर की गई है। व्यापारी इस बात का पता जब चला जब अपने खाते में किसी पार्टी के राशि जमा करवाने की डिटेल पता करने बैंक गया।
इस नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ली गई है।

 

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...