ब्यावर। शराबी पति से परेशान होकर महिला ने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। दूदू हाल अजगर बाबा के धान के पास रहने वाली 35 वर्षीया माया महिला ने शराबी पति रामकरण की मारपीट से परेशान होकर मंगलवार को तीन सहित डीएफसीसी के ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने कूद गई। मालगाड़ी की चपेट में आने से माया और उसकी दो बेटियों की मौके पर मृत्यु हो गई। जब डेढ़ वर्षीय बालक कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया। मालगाड़ी की चपेट आने से कृष्ण का बायां पैर का पंजा कटकर अलग हो गया।
शराबी पति रात तक नशे में डूबा पड़ा था व ससुर और अन्य परिवार वाले भी ब्यावर नहीं पहुंचे।