कैंपर- कार की भिड़ंत बैंक आफ बड़ौदा के एजीएम, उनकी मां- बहन की मौत

0
(0)

फलोदी (जोधपुर)। सोमवार सुबह एक कैंपर ने कार को टक्कर मार दी जिससे बैंक आॅफ बड़ौदा के एजीएम व उनकी मां व बहन की मौत हो गई। कार चालक शौकत के सिर पर चोट आई व पैर फ्रेक्चर हो गया।
एजीएम अपने छोटे भाई दिनेश के ससुराल में शोकसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी पत्नी 8 माह पूर्व कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हो चुकी थी।
विशेष बात यह रही है कि पीछे से छोटा भाई कार से आ रहा था पर उसने भीड़ को देखकर नहीं रूका उसे पता नहीं था कि मेरे भाई की गाड़ी का एक्सीडेन्ट हो गया है। लोगों ने उन्हें संभाला। कैलाश और उनकी मां लीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन बहन गीता की सांसें चल रही थी उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन वो भी नहीं बच पाई।

 

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सुचना:यह पेज काफी समय से निष्क्रिय है | जनपत्र में प्रकाशित नवीनतम अपडेट लाया जा रहा है...